#GrameenNews_Chhattisgarh #ChhattisgarhNews<br /><br /><br />छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी ने आदिवासी समाज के युवक को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है<br /><br />छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के मंत्री केदार कश्यप चुनाव के ऐन पहले गम्भीर विवादों में फंस गए हैं। केदार के पीए आरएन सिंह के भ्रष्टाचार की फाइल प्रधानमंत्री तक पहुंच गई है।<br /><br />छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में नक्सलियों द्वारा बाधा खड़ी करने के मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। खासतौर पर 12 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान, जिसमें नक्सल का गढ़ कहे जाने वाले आठ जिले आते हैं, को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए सीआरपीएफ ने अभेद रणनीति तैयार की है।<br /><br /><br />छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सीडी को लेकर राजनीति गरमाई हुई है, जिसकी तपिश दिल्ली तक महसूस की जा सकती है।<br /><br /><br />छत्तीसगढ़ के चुनावी समर में जल्द ही राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक नजर आएंगे। दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस ऐसे स्टार प्रचारकों की सूची बना रहे हैं, जिनकी सभाओं या रोड शो में भीड़ स्वत: जुट जाए।<br /><br /><br />